नौगांवा के बकायनका गुरुद्वारे पर श्री गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ व विशाल भंडारा प्रशादी का हुआ आयोजन
अलवर (राजस्थान/ छगन चोटीवाल) नौगांवा गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में नौगांवा तहसील के बकायनका गांव में सिंह समाज द्वारा गुरुद्वारे में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया गया
सेवादार कमलजीत सिंह ने बताया कि बकायनका कस्बा एक सिख समुदाय का बिछड़ा हुआ गांव है यह पुरुषार्थीसमाज सभी समाजों के हितों के लिए हमेशा अग्रसर रहा है आज गुरुद्वारा कमेटी ने निर्णय लिया है कि बाबा के इस जन्म प्रकाश उत्सव के पावन पर्व को हर वर्ष मनाया जावेगा ते आज अखंड पाठ के पश्चात अटूट लंगर की व्यवस्था की गई
इस मौके पर सर्वजीत सिंह गुरुद्वारा सेक्रेटरी जसविंदर सिंह अजीत सिंह प्रेम सिंह ग्रंथि संता सिंह गुरदीप सिंह मलकीत सिंह वही नौगांवा कस्बे के चंडीगढ़ वास गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान प्रीतम सिंह ने बताया कि हर वर्ष चंडीगढ़ वास गुरुद्वारा मे गुरुद्वारा कमेटी सिंह सभा की ओर से पाठ का आयोजन किया गया इससे पहले पुरुषार्थी समाज द्वारा गुरुद्वारे प्रांगण में लोहड़ी पर्व मनाया गया
इस दौरान समाज के काफी संख्या में स्त्री व पुरुष मौजूद रहे लोहड़ी प्रज्वलित करने के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया पाठ के दौरान बच्चों को गुरुवाणी के माध्यम से शिक्षा दी गई कि सिख समुदाय सभी का भला करने वाली कौम है इन पर हमें अमल करना चाहिए गुरुवाणी के पश्चात लंगर काभोग लगाकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में लंगर छका मौके पर अध्यक्ष सर्वजीत सिंह उर्फ बॉबी प्रीतम सिंह प्रधान स्वर्ण सिंह नानक चंद छाबरा सुरजीत सिंह जगदीश छाबरा सरदार सनी सिंह गुलाटी हैप्पी वधवा आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे