डोरोली पंचायत के पात्र जनाधार लाभार्थी परिवारो को दिए इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन
रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना ने वितरण किए स्मार्टफोन और गहलोत की जनहित योजनाओ का किया प्रचार प्रसार -- पूरे राजस्थान मे रैणी का 24 वा स्थान रहा शुक्रवार को स्मार्टफोन वितरण कैम्पो मे-- प्रोग्रामर अरविन्द मीना
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर की राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने शुक्रवार को राजकीय सी.सै.स्कूल रैणी मे राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत लाभार्थियों को फोन वितरण कराये ।
इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना में अलवर जिला मे रैणी पंचायत समिति प्रथम स्थान पर है और पूरे राजस्थान मे स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम शिविरो मे शुक्रवार को अलवर के रैणी ब्लॉक का 24 वा स्थान रहा है और कठूमर ब्लॉक का 25 वा स्थान रहा है ।
रैणी प्रोग्रामर अरविन्द कुमार मीना ने मिडिया को बताया कि शुक्रवार को हमारे द्वारा कुल 310 डीबीटी कर 310 स्मार्टफोन वितरण किए गए और कठूमर ब्लॉक द्वारा 304 स्मार्टफोन वितरण किए गए तो इस तरह से रैणी का पूरे राजस्थान मे ही 24 वा स्थान रहा है शुक्रवार को। इसके लिए प्रधान प्रतिनिधी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मीना ने प्रोग्रामर अरविन्द मीना सहित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम मे भाग ले रहे सभी कर्मचारियों/अधिकारियो को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी तथा सभी को इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्रोग्रामर अरविन्द कुमार मीना के द्वारा दी गई है।