कांग्रेस सरकार द्वारा अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल के नाम रैणी एसडीओ कार्यालय मे सोपा ज्ञापन
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस सरकार द्वारा अघोषित बिजली को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीओ रैणी प्रतिनिधी नरेन्द्र राजावत को ज्ञापन सोपते हुए बताया कि देश में जहां एक और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए-नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं , वही यहा पर में आमजनता को गुमराह और झूठ बोलकर सत्ता में आई कान्ग्रेस सरकार से जनता की सारी उम्मीदे टूट गई है और गहलोत सरकार की साढे चार साल के कुशासन में अघोषित बिजली कटौती पूरे प्रदेश में की जा रही है जिससे पूरे प्रदेश में बिजली की समस्या विकट एवं गम्भीर बनी हुई है तथा अघोषित बिजली कटौती से आमजन त्रस्त व परेशान है और ऊपर से राज्य में बिजली के बिलों में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है तथा आम जनता के लिए एक महीने का बिजली बिल चुकाना भारी हो गया है क्योकि राज्य में निजी बिजली कंपनी द्वारा की जा रही है अन्धाधुन्ध वसूली बेपरवाह है तथा दूसरी तरफ किसान कर्ज के बोझ से के तले दबा जा रहा है और किसान को अवैध रूप से वीसीआर भरकर लूटा जा रहा है तथा साथ ही त्योहारों के मौके पर कांग्रेस सरकार द्वारा फ्युलसर चार्ज के नाम पर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की जा रही है।
ज्ञापन मे बताया है कि सरकार द्वारा महंगाई का रक्षाबंधन के त्योहार पर तोहफा दिया जा रहा है।
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बिजली की दर नहीं बढ़ाने का वादा किया था उसके बाद भी कई बार बिजली की दर बढ़ाई गई है जिससे गृहणियों का बजट पूरा गड़बड़ा गया है ।
भारतीय जनता पार्टी मंडल रैणी महिमा राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि वर्तमान सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली फ्युल सरचार्ज सरकार वापस ले और पूरे प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या का निराकरण करें।
इस दौरान गोरधन जिला महामंत्री , बन्नाराम मीना भाजपा युवा नेता एवं अलवर सरस डेयरी पूर्व चेयरमैन , राकेश शर्मा रैणी मण्डल अध्यक्ष , भजनलाल सैनी पिनान मण्डल अध्यक्ष , बनवारी लाल मीना , माचाड़ी मंडल अध्यक्ष , देवकरण मीना पूर्व प्रधान, बलराम मीणा रामकेश मीणा महामंत्री पिनान,श्रीकांत सैदावत जिला पार्षद प्रतिनिधी सहित बीजेपी के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सोपा।