रामगढ़ के लिए सौभाग्य की बात, शहीद राम अवतार के घर की मिट्टी भी भूमि पूजन में होगी सम्मिलित
रामगढ़ अलवर
रामगढ़, 2 नवंबर सन 1990 में राम जन्मभूमि विवाद के दौरान रामगढ़ कस्बा निवासी रामअवतार सिंघल पुत्र रतन लाल सिंघल ने अपने प्राणों की बलिदानी देकर राम मंदिर के लिए शहीद हुए थे। समाजसेवी जवान तनेजा ने बताया कि रविवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्य रामगढ़ कस्बा निवासी रतन लाल सिंघल पिता शहीद रामअवतार सिंगल के घर पहुंचे। जिनसे बातचीत कर शहीद के पिता व समस्त परिवार भावुक हो गया। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बताया कि सन 1990 में राम मंदिर के लिए अपने प्राणों के बलिदान देने वाले सभी शहीदों के घर जाकर हम उन शहीदों के घर की पवित्र मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं। यह मिट्टी भूमि पूजन में काम आएगी। पूरे रीति रिवाज एवं पूजन के पश्चात ही इस मिट्टी को राम जन्मभूमि के निर्माण में लगाया जाएगा।
अयोध्या मे घटना के दौरान वीडियो मे पता चला कि हेंडपम्प पर पानी पी रहे रामावतार को पुलिस की गोली लगी थी उसके बाद उनकी देह कहा गई यह पीटीए नहीं चल सका
पवित्र मिट्टी एकत्रित करते समय जवाहर लाल तनेजा,रामखिलाड़ी, हेतराम शर्मा,नवल किशोर मिश्रा, मदन मोहन, बाबूलाल प्रजापति ,गौरव ,अनिल सिंघल, संतोष देवी, सुभम,सानू कुमार आदि मौजूद थे
रामगढ़ से अमित भारद्वाज की रिपोर्ट