सांवलिया धाम में विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति पर प्रसादी पाने उमड़े हजारों भक्त
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 12 सितंबर सकट क्षेत्र के गांव करनावर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सांवलिया धाम में चल रहे 49 वें विष्ण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन सोमवार को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ हुआ। यज्ञ व कथा समापन के मौके पर आचार्य गौकरण शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य भवसागर से तर जाता है साथ ही भागवत कथा श्रवण से मनुष्य को मानसिक शांति मिलती है। इस दौरान उन्होंने ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा का सार सुनाया। यहां भंडारा शुरू होने से पूर्व पंडितों ने यजमानो से हवन कुंडों में मंत्रो उच्चारण के साथ आहुतियां दिलवाई।
सांवलिया धाम मंदिर के महंत श्याम सुंदर जैमन ने बताया कि विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति पर यहा बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करने के लिए 110 मण दूध की खीर व 100 मण आटे के माल पुए 50 बनाए गए। भंडारे में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। बड़े स्तर पर आयोजित इस भंडारे में लगभग 45 हलवाईयो की टीम ने दर्जनों भट्टीयो पर भंडारे का प्रसाद तैयार किया। भंडारे में प्रसाद को ट्रैक्टर ट्रालीयो में भरकर वितरण किया गया। भंडारे में प्रसादी पाने के लिए आसपास के गांवों के अलावा राजगढ़ बांदीकुई सकट बसवा गुढ़ाकटला अलवर दौसा जयपुर सिकंदरा सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे। इस मौके पर सांवलिया जी की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। वही कलाकारों द्वारा श्याम बाबा के भजनों का गुणगान किया गया। इस मौके पर बांदीकुई विधायक गजराज खटाना,बसवा प्रधान सीताराम मीणा, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री शैलेंद्र जोशी, पूर्व राज्य मंत्री भूपेंद्र सैनी, समाज सेवी भागचंद टाकड़ा, पूर्व विधायक जगदीश मीणा जमवा रामगढ़, सरपंच सुनील कुमार, नरेन्द्र शर्मा,बी.एल.सैनी, दौलत राम,नादान सिंह, सुरेश गुरुजी, झब्बू राम भगलाया, बाबू पटेल, विजय सिंह, राम नाथ बाबूजी, श्री कृष्ण मीना, बुद्धा लाल जैमन, छीतर मल सैनी, राम कुवार मीना, मांगी लाल, भागीरथ गुरुजी, मुकेश तलाई, मुकेश विजय, सोहन लाल,ब्रज मोहन गुरुजी, रिंकु गुरुजी, मुकेश दांगा, सुमेर सैनी, सुखदेव गुरुजी, मुकेश ठेकेदार, दीनदयाल, श्याम नोगाड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे।