सकट क्षेत्र के नाथलवाड़ा गांव में नवीन संस्कृत विद्यालय को मिली मंजूरी
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा)
सकट 12 सितंबर थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा की अभिशंषा पर ब्लॉक राजगढ़ में सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा में राज्य सरकार ने नवीन राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है । विधायक मीणा के निजी सचिव उपेन्द्र रावल ने बताया कि नाथलवाडा गांव के ग्रामीणों की बहुत लंबे समय से मांग थी कि ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा में संस्कृत का विद्यालय अलग से होना चाहिए । इसके लिए थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से मिलकर के ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा में अलग से संस्कृत शिक्षा विभाग का संस्कृत विद्यालय खोलने की मांग रखी , जिसको स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने नाथलवाड़ा में नवीन राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोलने की स्वीकृति जारी कर दी है। विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा की इससे क्षेत्र में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा । वर्तमान समय में संस्कृत विषय की मांग को देखते हुए यह विद्यालय खुलना बहुत आवश्यक था । इससे बालकों में अध्ययन संस्कृत विषय के अध्ययन के प्रति रुचि भी जागृत होगी । ग्राम नाथलवाड़ा में प्राथमिक संस्कृत विद्यालय की घोषणा होने पर ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है । विधायक मीणा ने यह भी कहा है कि मैंने वर्तमान सरकार से जो भी शिक्षा के क्षेत्र में थानागाजी एवं राजगढ़ ब्लाक के लिए मांग रखी है , उन सभी मांगों को राज्य सरकार ने हर स्तर पर पूरा किया है।