67वीं जिला स्तरीय साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोई में संपन्न हुआ । प्रधानाचार्य सुंदर सिंह चुण्डावत ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 8 सितम्बर से शुरू हुई प्रतियोगिता में 34 टीमों के 452 खिलाड़ियों ने भाग लिया । चार दिन तक चले इस आयोजन में 17 वर्ष व 19 वर्ष के बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य श्री नंदकिशोर कुमावत व अध्यक्ष श्री राधेश्याम मालीवाल व विशिष्ठ अतिथि सुरेश शर्मा व सरपंच भगवती लाल टेलर थे । मुख्य अतिथि नंदकिशोर कुमावत ने खिलाड़ियों को खेलों में हार जीत को महत्व न देकर अच्छे प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी । खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर खिलाडियों को पारितोषित वितरित किए गए । कार्यक्रम में भामाशाहों, निर्णायकों, शिक्षकों का सम्मान भी किया गया ।
कार्यक्रम में विभागीय प्रतिनिधि श्री रामप्रताप सोमानी व मुख्य तकनीकी सलाहकार मोहम्मद हनीफ डायर व राधेश्याम दरोगा का भी सम्मान किया गया । इस मौके पर अतुल जासू, हेमंत भंडारी, सांवरनाथ योगी, प्रभु लाल कुमावत, मूलशंकर व्यास, बाल किशन गुर्जर, कल्पना त्रिपाठी, जैनी चंदेल जीनगर, रचना जोशी, अशोक तंवर,जसवंत जाट,राजेश सोनी,सुरेश सैनी, प्रहलाद छीपा, विक्रम सिंह शेखावत, भावना भार्गव, ज्योत्सना शर्मा, लोभ चंद रेगर, हंसा व्यास,सिम्मी सिंह, गरिमा जोशी, श्यामा शर्मा, हेमलता वैष्णव, दिलीप टेलर, भैरू लाल कुमावत, अभिषेक सालवी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अर्चना मेहता व चन्द्रेश टेलर ने किया । समापन उपरांत ध्वज अवतरण करके राष्ट्रगान से विसर्जन किया गया ।