टपूकड़ा कन्या महाविद्यालय में रैली का आयोजन कर दिया नशा मुक्ति का संदेश
खैरथल( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर मनोज चोपड़ा ने स्वयं सेविकाओं के साथ-साथ उपस्थित समस्त छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ ग्रहण कराकर की। उन्होंने शपथ ग्रहण के पश्चात छात्राओं को नशे से दूर रहने व उसका शरीर व मस्तिष्क पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। चौपड़ा ने अपने वक्तव्य में छात्राओं से कहा कि ना केवल हमें ही नशे से दूर रहना है बल्कि अपने परिवारजनों ,रिश्तेदारों व समाज के अन्य लोगों को भी नशे से दूर रखकर नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने एक नशा मुक्तिरैली भी निकाली इस रैली को प्राचार्य महोदय डॉ राजकुमार गोयल ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया। स्वयंसेविकाओ ने रैली में नशे से दूर रहने हेतु स्लोगन लिखी हुई पट्टियां भी अपने हाथों में ली हुई थी। रैली के पश्चात प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में छात्राओं को शराब व धूम्रपान के साथ-साथ मोबाइल नशा के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने युवाओं का नशे की ओर बढ़ती प्रवृत्ति पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें प्रत्येक परिस्थिति में नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।