नूहॅू काण्ड में शामिल होने पर मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार नूह न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है
मोनू मानेसर को पहाडी के घाटमीका के नासिर-जुनेद हत्या काण्ड के मामले मे मोनू मानेसर को राजस्थान के डीजीपी ने किलीन चिट दे दी थी राजस्थानके गोपालगढ़ पुलिस पहुंची कोर्ट
पहाड़ी(डीग ) गौरक्षक मोनू मानेसर को मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने नूहॅॅू काण्ड का अरोपी मानते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मोनू मानेसर को पहाडी के घाटमीका के नासिर-जुनेद हत्या काण्ड के मामले मे मोनू मानेसर को राजस्थान के डीजीपी ने किलीन चिट दे दी थी। गोपालगढ़ पुलिस मोनू मानेसर को लेने नुहू पहुंचे
जानकारी के अनुसार मौनू मानेसर को मंगलवार को सैक्टर एक के बाजार मे सिविल ड्रेस मे पुलिस ने उसे डिटेन कर समीप के पार्किग में ले जाकर उसे क्रेटा गाडी मे बैठा कर ले गई है। यह साफ नही हो पाया की हरियाणा पुलिस थी या राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सोशल मिडिया पर प्रकाशित खबरो के अनुसार मोनू मानेसर की स्विफ्ट कार के साथ पुलिस ले गई है। हालाकि गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा व राजस्थान की पुलिस ने पुष्टि नही की है। बताया गया है हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर को जो न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्याय गिरासत में भेज दिया गया है उधर राजस्थान की पुलिस भी मोनू मनेश्वर को लेने पहुंच गई हरियाणा पुलिस ने जो कांड के बाद मोनू के खिलाफ और साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था
ये है मोनू मानेसर-
मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर हरियाणा में बजरंग दल के गोरक्ष दल का प्रमुख है। जो मानेसर गांव का रहने वाला है। जिसने पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा किया हुआ है। पॉलिटेक्निक पढाई के दौरान दूसरे साल मे बजरंग दल मे शामिल हो गया। हरियाणा में 2015 मे गौवध कानून लागू किया गया। हरियाणा सरकार की ओर से इस संबंध में जिले पर एक गोरक्षा समिति बनाई गई थी। जिसमे मोनू मानेसर भी शामिल हुआ। मोनू को गौ माता की रक्षा करने का शौक परवान पर चढने लगा। वर्ष 2019में मोनू का एक विडियो गोतस्करो का पीछा करते का विडियो चर्चा मे आया। जब मोनू की उम्र महज ३२ साल थी। मोनू मानेसर के अधिकारियो व राजनेताओ के साथ तस्वीरे अक्सर सामने आने लगी।
घाटमीका कांण्ड-
नासिर जुनेद हत्या काण्ड इसी साल 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी मे बोलोरो गाडी मे दो जली हुई लाशे मिलीथी। जॉच मे आया दोनो लाशे पहाडी थाने के घाटमीका गांव जुनेद व नासिर की थी।जिनको हरियाणा के कुछ गौरक्षको ने मिलकर किडनेप किया था। मारपीट के दौरान खराब हालत होने पर हरियाणा पुलिस ने लेने से इंनकार कर दिया। सबूत मिटाने के लिए दोनो को गाडी मे जला दिया गया। जिसकी रिर्पोट पहाडी के गोपालगढ़ थाने मे अपह्रण की दर्ज कराई गई थी।इस हत्या मे मोनू मानेसर के हाथ होने का शंक परवान चढने लगा। लेकिन जॉच के बाद राजस्थान के डीजी ने मोनू मानेसर का किलीन चिट दे दी थी। उसके बाद गोपालगढ़ पुलिस भी पहुंची मोनू को गिरफ्तार करने
पहाड़ी के सीओ गिर्राज मीणा ने बताया है कि भोपाल के थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने टीम के साथ हरियाणा में पहुंच गए हैं