अभिशाप नहीं मासिक धर्म महिलाओं को मिला मातृत्व का एक वरदान : मनिषा सैनी जागरूकता की चोट से तोड़ रहे चुप्पी मासिक धर्म पर खुलकर हो रही बात
बानसूर,कोटपुतली-बहरोड़
युवा जागृति महिला मंडल द्वारा 'पैड वुमैन' मनीषा सैनी के नेतृत्व में महिलाओं और युवतियों के साथ लज्जा छोड़ो चुप्पी तोड़ो पाक्षिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर कई जगह पर संवाद किया जा रहा है मंगलवार को बानसूर के युवा जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित लज्जा छोड़ो चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम में बानसूर क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया पैड वूमेन मनीषा सैनी ने बताया कि पीरियड्स में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ताकि कई बीमारियों से बचा जा सके स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार के निर्माण की नींव होती है सशक्त परिवार से ही मजबूत समाज बनता है एक औरत जो इस धरती पर एक नई जान को लाती है उसका पालन - पोषण करती है वह ही समाज में अपने अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है आज भी हमारे देश का समाज महिलाओं के मासिक धर्म चक्र के विचार की उपेक्षा करता है कारण है समाज का 21वीं सदी में भी महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में शिक्षित ना होना। मासिक धर्म महिलाओं को मिला मातृत्व का एक वरदान है इन दिनों में भ्रांतियां के चलते महिलाओं का तिरस्कार नहीं होना चाहिए बल्कि ऐसे में उनका अधिक से अधिक ख्याल रखना जरूरी है । इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष मनीषा सैनी, वंदना लाटा, कंचन सैनी, खामोश सैनी, नवीन देवी उपस्थिति रही।