बदमाशों के हौसले बुलंद, शराब ठेके पर सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूटी शराब व नगदी
अलवर, राजस्थान
बहरोड़। नीमराना के माजरीकलां के बने शराब ठेके पर बदमाश रविवार को सेल्समैन के साथ मारपीट कर शराब व नगदी लूट ले गये। शराब ठेके में तोड़फोड़ के बाद सेल्समेन ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन तीन दिन बाद भी नीमराना पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया और पकड़े गए बदमाश को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला रविवार की रात का माजरीकलां गांव का है जहां पर शराब लेने आये बदमाशों ने सेल्समेन के द्वारा शराब नही देंने के बाद तीनों बदमाशों ने सेल्समेन विजय कुमार के साथ मारपीट कर शराब ठेके का ताला तोड़कर ठेके के अंदर तोड़फोड़ कर शराब सहित नगदी लूटकर ले गए। जैसे-तैसे सेल्समैन के द्वारा एक बदमाश को पकड़ लिया गया। जिसे माजरी पुलिस चैकी के संपुर्द कर दिया। सेल्समेन विजय व शराब ठेकेदार संजय यादव ने बताया कि उन्होंने रविवार की रात को ही पित दे दी थी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नही किया गया। जबकि थाना प्रभारी हरदयालसिंह से इस मामले में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि शराब सेल्समैन व तीनों लोगों ने आपस मे कहासुनी हुई थी। शराब ठेका लूटने व मारपीट की कोई घटना नही हुई है। सबसे बड़ा सवाल बदमाशो के द्वारा शराब ठेके पर लूट व मारपीट करने के बाद भी पित दर्ज नही होना, बदमाशो के हौसले बुलंद करना है।
- योगेश शर्मा की रिपोर्ट