कड़बी में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, हजारों मन कड़बी जलकर हुई खाक
अलवर, राजस्थान
बहरोड़। उपखण्ड के भूपखेड़ा गाॅव में सुखाने के लिए रखी गई कड़की में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिसके चलते दर्जनभर कास्तकारों की हजारों मण से अधिक कड़बी जलकर राख हो गई। सूचना पर बहरोड़ से पहूॅची अग्निशमन व ग्रामीणों ने लगभग दो घण्टे में आग पर काबू पाया। अग्निशमन गाड़ी चालक सुभाष चन्द ने बताया कि लगभग साढे ग्यारह बजे भूपखेड़ा गाॅव में आग लग जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहूॅचे और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नजदीक बोरिंग मोटर होने से एक तरफ अग्निशमन गाड़ी में पानी भरते रहे और लगातार लगभग दो घण्टे तक आग बुझाते रहे। तब कही आग पर काबू पाया गया। आग से हजारों मण से अधिक कड़बी जलकर राख हो गई। आगजनी में रणवीर, वितेन्द्र, मैनपाल, राजसिंह, ब्रह्मदत्त, लक्ष्मीचन्द, कबूल सिंह आदि कि कड़बी जलकर राख हो गई। वहीं पास ही अभयसिंह के मकान में आग की लपटों से खुले में कपास व बाजरा खराब हो गया। ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी से कास्तकारों को उचित मुुवाअजा दिलवाने की मांग की है।
- योगेश शर्मा की रिपोर्ट