किशनगढ़ बास के विभिन्न गांव में साथिन द्वारा महिलाओं को उनका अधिकार तथा कर्तव्य के बारे में दी जानकारी
अलवर,राजस्थान
किशनगढ़बास । क्षेत्र के मूसखेड़ा, खानपुर मेवान, चिकानी में जिन्नी, सुमन ,उष्मलता, संतोष द्वारा आवाज अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिलाओं बालिकाओं को विभिन्न जानकारियां दी गई इस मौके पर ग्राम साथिन जिन्नी ने सभी को बताया कि बाल विवाह करने के बहुत से दुष्परिणाम होते हैं तथा बालिकाओ पर शारिरिक असर के साथ मानसिक रूप से असर पड़ता है, जिसका असर पूरे परिवार पर होता है। वहीँ साथिन जिन्नी द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को प्रण दिलाया कि वह बाल विवाह ना तो परिवार में होने देंगी ना ही आसपास कहीं भी बाहर नहीं होने देंगे । ग्राम साथिन सुमन द्वारा सभी को आवाज अभियान के बारे में समझाया कि कैसे अपने पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं एवं विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। समाज के बालिकाओं को अभियान की जानकारी दी गई तथा बाहर कहीं भी कोई अगर बाल विवाह करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं। साथिन संतोष द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा होने पर आवाज उठाने के लिए भी जागरूक किया।
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट