ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस, हादसे मे 2 दर्जन से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल अभ्यर्थी हुए गंभीर
राजस्थान
जयपुर। एक तरफ राज्य मे कोरोना महामारी व गुर्जर आंदोलन के चलते के चलते प्रदेश भर मे जहा रेलवे व सड़क परिवन बाधित है एसे मे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते वही अभ्यर्थी का एग्जाम केंद्र अपने गृह जिले में न आकर दूसरे जिलों में आया है। जिसके कारण अभ्यर्थी एक जिले से दूसरे जिले में जा रहे है। पहले दिन ही परीक्षा मे लगभग 17 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए| एसे भी अभ्यार्थी वाहनो मे जबर्दस्त भरकर परीक्षा मे शामिल होने के लिए जा रहे है
ऐसे मे राजसमंद के भीम में एनएच-8 पर जस्साखेड़ा गांव के समीप यात्रियों से भरी एक बस ट्रक में घुस गई दुर्घटना के बाद करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा जिन्हें मौके पर पहुंची भीम थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस के मलबे को क्रेन के माध्यम से हटाकर यातायात सुचारु किया. जानकारियों के अनुसार पता चला है कि बस में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के करीब 100 अभ्यर्थी सवार थे सभी अभ्यर्थी उदयपुर से अजमेर जा रहे थे हादसे में 17 अभ्यर्थियों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ब्यावर रैफर किया गया है, जबकि कुछ घायलों का भीम सीएचसी में उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर अजमेर जिले में किशनगढ़ के नजदीकी बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह ट्रेलर और बस में जोरदार भिड़ंत में बस चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे बस में सवार 2 दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घायलों का राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पांच गंभीर घायल छात्रों को अजमेर रैफर किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।