सर्दी की शुरुआत और बारिश की दस्तक: राजस्थान के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश, कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि
"जयपुर: राजस्थान में सर्दी की शुरुआत और बारिश की दस्तक से राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. भरतपुर,सीकर,नागौर सहित जयपुर ग्रामीण में बारिश हो रही है. वहीं सीकर और नागौर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई. अचानक बदले मौसम से आगामी दिनों में सर्दी बढ़ेगी. अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. जयपुर सहित कई जिलों के मौसम का मिजाज बदल गया है. काले बादल छाने से मौसम अचानक सुहाना हुआ. आगामी कुछ घंटों में राजधानी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई. बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है. जयपुर, अलवर, टोंक, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिले में बारिश की संभावना है. आगामी दो-तीन घंटे को लेकर मौसम विभाग ने आशंका जताई थी.
बरसात के बाद मौसम में ठंडक, सड़कों पर दुपहिया वाहन निकले कम, ऊनी कपड़े पहन निकले लोग, किसानों ने कहा रबी फसलों की बुवाई के लिए फायदेमंद
अचानक मौसम ने पलटी मारी और शाम को रूक-रूक कर बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। बूंदाबांदी के कारण लोगों को रोजाना के मुकाबले सर्दी का एहसास हुआ। बुजुर्ग , युवा ऊनी जैकेट, हाफ बाजू स्वेटर, स्वेटर पहने हुए नजर आए।कुछ दिन पहले तक टीशर्ट में नजर आने वाले लोगों का पहनावा सर्दी के चलते बदल गया। मंगलवार शाम को रूक-रूक कर हुई बूंदाबांदी से इलाके में ठंडक बढ़ गई। कृषि अधिकारी हरबक्श चौधरी ने बताया कि अभी केवल हल्की बारिश हुई है। इसलिए इसको मावठ तो नहीं कह सकते हैं। लेकिन फिर भी गेहूं, जौ और सरसों की बुवाई के लिए यह लाभदायक रहेगी। चने की फसल में नमी बहुत काम आती है। यह नमी फसलों के अंकुरण में काफी सहायक होगी। इसके अलावा कुछ किसानों ने ग्वार की फसल नहीं निकलवाई है और बरसात आते ही कटी हुई फसलों को किसान ढकते नजर आ रहे थे ।