सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए चलाई जा रही योजनाएं आमजन के लिए बनती जा रही मुसीबत
राजस्थान राज्य की सरकार द्वारा आम जन को राहत पहुंचाने के लिए चलाई जा रही योजनाएं आमजन के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं, गहलोत सरकार द्वारा हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई थी ,लेकिन यह घोषणा सिर्फ कागजों में ही चलती दिखाई दे रही है, क्योंकि जिन उपभोक्ताओं के 100 यूनिट से कम बिजली खर्च हुई है ,उनके बिल भी 1 हजार से लेकर 2 हजार रुपए तक के आ रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,जब उपभोक्ता बिल को सही करवाने के लिए बिजली विभाग जाते हैं तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती, एक उपभोक्ता को मात्र 14 यूनिट का 1700 रुपए से अधिक का बिल थमा दिया गया और अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा फिर 7 गारंटी राजस्थान के लोगों को देने की घोषणा की गई है, सवाल यह उठता है कि जब पहले दी गई गारंटियां ही फेल हो रही है तो अब नई गारंटियां राजस्थान के लोगों को क्या निहाल करेंगी
- रिपोर्ट संजय बिश्नोई