विधायक ने कालेज स्थल पर सुविधाए तुरन्त दुरुस्त करने के दिये निर्देश
अलवर,राजस्थान
खैरथल ।क्षेत्रिय विधायक दीपचन्द खैरिया ने शनिवार को अस्थाई रूप से हायर सेकेंडरी स्कूल भवन में चल रहे कॉलेज में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश देते हुए स्कूल प्रबंधन से पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए । नगरपालिका सभागार में पालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता को निर्देश दिए कि कालेज प्रांगण में ऑफिस के सामने कच्ची भूमि पर सीमेंटेड कराने ,पानी के लिये अलग से नल कनेक्शन देने ,सफाई हेतु एक अस्थाई कर्मचारी नियुक्त करने ,कालेज में जाने हेतु अलग से गेट निकलवाने सहित शौचालय बनवाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर विधायक दीपचन्द खैरिया के अलावा कालेज प्रिंसिपल डॉ अंशु पुरी ,व्याख्याता डॉ हितेश शर्मा ,स्कूल प्रिंसिपल नवीन चोधरी ,पालिका कनिष्ट अभियंता मोतीलाल वर्मा ,गिरीश डाटा ,पूर्व पार्षद विक्की चौधरी ,दोलीराम मिस्त्री समेत अनेको लोग उपस्थित रहे ।
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट