कस्बा अलावड़ा में धूमधाम से मनाई देवनारायण जयंती और रागनी कंपटीशन का किया गया आयोजन
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) गुर्जर समाज के कुलदेवता भगवान देवनारायण के 1111 वें अवतरण दिवस के अवसर पर के अवसर पर अलावड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नजदीक स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पर पहली बार देवनारायण जयंती मनाई गई। जिसमें रामगढ सहित अन्य गांवों से गुर्जर समाज के लोग मंदिर पर चढ़ाने के लिए झंडे को लेकर डीजे की धुन पर पदयात्रा करते हुए मंदिर पर पधारे। जहां पर मंदिर कमेटी और गुर्जर समाज के लोगों द्वारा झंडा लेकर आने वाले पद यात्रियों का स्वागत सम्मान किया गया। और साथ ही दूरदराज से सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया जो की दोपहर 12 बजे से रात तक चलता रहा।
इस अवसर पर मनोज कारना एंड पार्टी द्वारा रागनी कंपटीशन पेश किया गया जिसमें पलवल हरियाणा की महिला कलाकार नीतू भाटी नेहा चौधरी रचना तिवारी एवं अन्य सहयोगी कलाकारों ने रागनीयों में कंपटीशन पेश किए। जिसका मौजूद दर्शकों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान अनेक अतिथियों और समाज के भामाशाहों ने जयंती कार्यक्रम और मंदिर विकास के लिए आर्थिक सहयोग दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता जय अहूजा,विशिष्ट अतिथि गोल्डन ग्रुप कंपनी मुंबई से ताहिर भाई,रामगढ़ के रहने वाले जगदीश गुर्जर, हरिराम नायब तहसीलदार, सरस डेयरी अलवर चेयरमैन विश्राम गुर्जर सहित रामगढ, नौगांवा, मालपुर ,डोली ,गुर्जर बास, खोयरी, सैंथली, जुगरावर, टोडली, सोतका, वारिसपुर, भजेडा़, कोटा गांवों और अलावडा कस्बे से आए अतिथियों का साफा बांधकर मंदिर कमेटी और समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुंदर गुर्जर सहित सभी सदस्य और समाज के लोग उपस्थित रहे।