नगली ओझा में प्राकृतिक आपदा से मुक्ति के लिए साधु कर रहा है 41 दिन की खड़ी तपस्या
महाराज मुला नाथ का कहना है कि इस तरह की तपस्या पूर्व में भी तीन बार कर चुके हैं 32 वर्ष पूर्व उनके गुरु प्रेम नाथ महाराज ने कड़ी तपस्या की शुरुआत की थी मार्गदर्शन पर वह भी विश्व शांति के लिए तपस्या कर रहे हैं
मुण्डावर अलवर
देश को प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति के लिए मुण्डावर उपखण्ड के गांव नगली ओझा के साखवाली मे एक महाराज द्वारा 41 दिन खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं महाराज मुला नाथ का कहना है कि इस तरह की तपस्या पूर्व में भी तीन बार कर चुके हैं 25 वर्ष पूर्व बड़नगर कोटपूतली में 20 वर्ष पूर्व चोमू में 15 वर्ष पूर्व मालाखेड़ा में विश्व शांति है प्राकृतिक आपदाओं से मुक्ति के लिए 41 दिन की कड़ी तपस्या की थी इस दौरान खड़े रहते थे और रात्रि में नींद भी खड़े होकर पूरी करते हैं
महाराजा कहना है कि 32 वर्ष पूर्व उनके गुरु प्रेम नाथ महाराज ने कड़ी तपस्या की शुरुआत की थी जिनके मार्गदर्शन पर वह भी विश्व शांति के लिए तपस्या कर रहे हैं सेवादार कैलाश जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान मनोज सोमदत्त टेक चंद आदि महाराज की सेवा में जुटे हैं साख वाली स्थान पर हर वर्ष रामनवमी का मेला भरता है इस स्थान पर श्रद्धालु संतान होने में शादी होने पर मन्नत लगाकर मनोकामना पूरी करते हैं जांगिड़ ने बताया कि 8 जून को सुबह 7:15 बजे शुरू हुई जो 40 दिन बाद पूर्ण होगी
सवाददाता श्याम नूरनगर की रिपोर्ट