पेयजल योजना के लिए 3 करोड़ 74 लाख 66 हजार रुपए मंजूर
सकट 14 जून।
थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए प्रथम चरण में 3 करोड़ 74 लाख 66 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है ।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र की अनेक ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या कई वर्षों से बनी हुई थी , जिसके कारण इन गाँवों के निवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था । इस समस्या के सम्बन्ध में विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सहित जलदाय मंत्री को अवगत कराया था । जिस पर राज्य सरकार ने प्रथम चरण थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के लिए 3 करोड़ 74 लाख 66 हजार की राशि मंजूर की है ।
विधायक महोदय के अनुसार पूरी थानागाजी विधानसभा के विभिन्न 15 गाँवो के लिए सौर ऊर्जा आधारित सिंगलफेस बोरिंग के लिए 1 करोड़ 56 लाख 17 हजार रुपये , थानागाजी में 26.01 लाख रुपये , ग्राम दुहार चौगान में 12.42 लाख रुपये , प्रतापगढ़ में 16 लाख रुपये , किशोरी में 16.20 लाख रुपये , तिलवाड़ में 19.98 लाख रुपये , जयसिंहपुरा में 18.54 लाख रुपये , मल्लाना में 17.10 लाख रुपये , खोह में 33.46 लाख रुपये , टहला कस्बे में 34.03 लाख रुपये , थाना के लिए 22.92 लाख एवं ग्राम ढिगारिया में 1.83 लाख रुपये की विभिन्न पेयजल योजनाएं मंजूर हुई है ।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्रथम चरण में राज्य सरकार ने गाँवो में पेयजल की समस्या खत्म करने के लिए यह राशि मंजूर की है । इस राशि से सौलर ऊर्जा आधारित सिंगलफेस बोरिंग , ट्यूबवेल एवं पाइपलाईन विस्तार का कार्य किया जाएगा , ताकि पेयजल समस्याओं का समाधान हो सके । शीघ्र ही दूसरे चरण में भी थानागाजी विधानसभा को बड़ी पेयजल योजनायें मिलेंगी ।
प्रथम चरण में 3 करोड़ 74 लाख 66 हजार की राशि मंजूर करने पर विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री बी.डी.कल्ला का आभार जताया है ।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट