सैनिक सोबरन सिंह के सौजन्य से 100 जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन सामग्री और मास्क

Jun 15, 2020 - 01:28
 0
सैनिक सोबरन सिंह के सौजन्य से 100 जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन सामग्री और मास्क

डीग भरतपुर

डीग - 14 जून  :- डीग के गांव बडेसरा में कोविड 19 के दौरान सैनिक सुबरन सिंह के सौजन्य से गाँव बडेसरा के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए 100 किट भोजन सामग्री तथा मास्क एसडीएम सुमन देवी ओर पूर्व मंत्री जवाहर सिंह वेढम की मौजूदगी में वितरित किये गए । इस अवसर पर एसडीएम सुमन देवी ने कहा कि किसी भी संकट के समय गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना अत्यंत ही पुण्य  का कार्य है जिसमें सभी  लोगों को पहल करनी चाहिए । पूर्व मंत्री जवाहर सिंह वेढम ने कहा कि सेना का प्रत्येक जवान अपनी जान हथेली पर रखकर गर्मी सर्दी और बरसात में सीमाओं पर डटे रहकर देश की रक्षा करता है लेकिन सैनिक सुबरन सिंह देश की रक्षा के साथ साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर हम सबके लिए एक मिसाल बनकर सामने आए हैं।इस मौके पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर , पूर्व प्रधान चंदन सिंह , सरपंच गुड्डू सिंह व ग्राम विकास अधिकारी ओम सिंह, बीरबल सिंह, विजय सिंह, नानक शर्मा, राजवीर सिंह, आकाश सेन सहित ग्रामीण मौजूद थे ।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow