सहकारी समिती प्रबंधक के खिलाफ गरीबो के राशन के गबन का मामला दर्ज
नायब तहसीलदार एवं प्रवर्तन निरीक्षक मानवेन्द्रसिंह जयसवाल की ओर से इस समिती के प्रबंधक मनोज सोनी के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि गत 9 जून को उचित मूल्य राशन वितरण की दुकानों के माध्यम से प्रवासी मजदूर परिवारों को वितरण करने के लिए बयाना क्रय विक्रय सहकारी समिती लिमिटेड को 3047.39 क्विंटल गेहूं एवं 186 क्विंटल चना आवंटित किया गया था।
बयाना भरतपुर
बयाना 14 जून। बयाना क्रय विक्रय सहकारी समिती लिमिटेड के प्रबंधक के विरूद्ध गरीबों के राशन का गबन करने का मामला पुलिस कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है। गबन का यह मामला दर्ज होने के बाद इस सहकारी समिती से जुडे कई ठेकेदारों व डीलरों सहित अन्य लोगों में काफी बैचेनी बढ गई है। वहीं लोगों में भी कई तरह की चर्चाऐं होने लगी है। गौरतलब रहे समिती पूर्व में भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी है। नायब तहसीलदार एवं प्रवर्तन निरीक्षक मानवेन्द्रसिंह जयसवाल की ओर से इस समिती के प्रबंधक मनोज सोनी के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि गत 9 जून को उचित मूल्य राशन वितरण की दुकानों के माध्यम से प्रवासी मजदूर परिवारों को वितरण करने के लिए बयाना क्रय विक्रय सहकारी समिती लिमिटेड को 3047.39 क्विंटल गेहूं एवं 186 क्विंटल चना आवंटित किया गया था। उक्त गेहूं एवं चना 11 जून तक उचित मूल्य दुकानों पर आपूर्ती किया जाना था। जिसका 12 जून से उचित मूल्य राशन डीलरों की दुकानों पर पात्र लाभार्थियों को वितरण किया जाना था। इस खाध सामग्री का उठाव भारतीय खाध एवं नागरिक आपूर्ती निगम भरतपुर से हुआ था। किन्तु समिती की ओर से इसके बावजूद भी अभी तक राशन डीलरो को उक्त खाध सामग्री का वितरण नही किया जा सका। जिसकी जांच के दौरान जानकारी में आया कि यह गेहूं व चना क्रय विक्रय सहकारी समिती के गोदाम के स्टाॅक में भी नही है। नायब तहसीलदार व प्रवर्तन निरीक्षक की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गरीबों को आवंटित गेहूं व चना सहकारी समिती के प्रबंधक ने अन्य लोगों के सहयोग से गबन किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट