अज्ञात महिला व बच्चे ने उडाए 50 हजार,मामला दर्ज
बयाना भरतपुर
बयाना 14 जून। बयाना कस्बे के बाजारों में चकमा देकर रूप्ए उडाने व झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले जाने की वारदातें होने से व्यवसाईयों व नागरिकों में खासा हडकम्प मचा हुआ है। रविवार को भी जवाहर चैक मार्केट में एक स्वर्णकार के यहां शादीविवाह के लिए आभूषण खरीद रहे पास के गांव से आए एक कृषक परिवार के 50 हजार रूप्ए से भरे थैले को एक अज्ञात महिला व उसके साथ आया बच्चा चकमा देकर पार कर ले गए। पता लगने पर इन लोगों के होश उड गए और बाजार के लोगों के सहयोग से भाग दौडकर इस महिला व बच्चे की तलाश की गई तो बाजार में ही एक जगह छुपे मिल गए। जिनको सख्ती दिखाने पर उन्होंने 50 हजार रूप्ए पीडितों को लौटा दिए। पीडितों ने भी दुकानदार के कहने पर इस महिला व बच्चे को पुलिस को सौपने के बजाए छोड दिया। इसी प्रकार तीन दिन पूर्व कस्बे के बाजार में दिनदहाडे बाईक सवार दो युवक एक नाबालिग छात्र के एंड्रायड मोबाइल को झपट्टा मारकर छीन ले गए। इससे तीन दिन पहले महादेव गली चैराहे के पास व उससे पहले सुभाष चैक के पास से इसी प्रकार एक नगरपालिका कर्मी के एंड्रायड मोबाइल फोन को भी अज्ञात बाईक सवार युवक छीन ले गए थे। इतनी वारदातों में से अभी तक किसी भी पीडित की ओर से पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराए जाने से पुलिस भी इन वारदातों को लेकर बेखबर बनी हुई है और अपराधियों के हौंसले बुलंद है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट