जालौर में अध्यापक की मारपीट से इंद्र मेघवाल की मौत, सर्व समाज भुसावर ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान के जालोर में सायला थाना इलाके के गांव सुराना में गत दिनों एक विधालय में अबोध छात्र इंदरपाल मेघवाल ने पानी की मटकी से अपने हाथो से पानी पी लिया, इसी बात को लेकर स्कूल के शिक्षक ने मटके से पानी पीने वाले विधार्थी इंद्र मेघवाल की बुरी तरह से बेरहम पिटाई कर दी जिसकी उपचार के बाद मृत्यु हो गई मृत्यु होने के बाद बाद दलित वर्ग ही नही सर्व समाज ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की मांग पुरजोर उठती जा रही है
दलित वर्ग के छात्र की मृत्यु की घटना की जगह जगह सर्व समाज की ओर से कड़े शब्दो में निंदा की जा रही है साथ ही दोषी अध्यापक को कड़ी सजा और पचास लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर राज्य सरकार और राज्य पाल के नाम ज्ञापन भी दिए जा रहे है
आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी चरणदास जाटव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जालोर के सुराना गांव में दलित छात्र इंदरपाल मेघवाल की हत्या को लेकर निंदा करते हुए दोषी अध्यापक को फांसी की सजा उचित मुआवजा राशि परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए जाने की मांग को लेकर राज्य सरकार और राज्य पाल के नाम भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर मुकेश जाटव चंदर सिंह जमुनालाल मीना हरीसिंह पटेल कमालपुरा होती सिंह राजगढ़िया आदि कार्यकर्ताओं ज्ञापन दिया
इसी प्रकार से जिला परिषद भरतपुर के पूर्व सदस्य जगदीश मीणा बौरज पूर्व सरपंच बारोली बीजेपी के जिला संयोजक देशराज जाटव राजेश मीणा दीवली बृजेश मीना सलेमपुर खुर्द आदि ने भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर को ज्ञापन दिया गया है साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई साथ ही इस घटना को लेकर प्रदर्शन करने वालो में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है ज्ञापन देने वालों ने सरकार को चेतावनी दी की सरकार को इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए यदि समय रहते हुए ध्यान नही दिया गया तो सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा