सड़क दुघर्टना में कृषि उप अनुसंसाधन केंद्र के कनिष्ठ लिपिक की दुर्घटना में मौत
सड़क दुघर्टना में कृषि उप अनुसंसाधन केंद्र के कनिष्ठ लिपिक की दुर्घटना में मौत, समय पर 108 एंबुलेंस आ जाती तो बच सकती जान ,कोरोनावायरस टेस्ट नहीं होने के कारण नहीं हो सका पोस्टमार्टम
कुम्हेर भरतपुर
कुम्हेर भरतपुर-कुम्हेर मार्ग बैलारा कला स्थित टेंपो तथा बाइक सवार की आमने सामने टक्कर में कृषि अनुसंधान केंद्र के कनिष्ठ लिपिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार कृषि अनुसाधन उप केंद्र कुम्हेर से बजट कार्य के बारे में दूसरे बाबू से जानकारी लेकर वापस कुम्हेर लौट रहा था। रास्ते में बैलारा के पास कुम्हेर की ओर से आ रहे टेंपो ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वही कुम्हेर की ओर से आ रही क्यूआरटी टीम ने टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया । और कुम्हेर थाना पुलिस तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद भी 108 एंबुलेंस करीब 40 मिनट तक नहीं पहुंची। अगर समय पर 108 एंबुलेंस पहुंच सकती कनिष्ठ लिपिक अंकित मलिक की जान बच सकती थी। उसके बाद कुम्हेर थाना पुलिस की गाड़ी में घायल को रखकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कृषि उप अनुसाधन केन्द्र के प्रभारी उदय भान सिंह ने बताया की जयपुर निवासी अंकित मलिक पुत्र विनोद मलिक कृषि उपअनुसाधन केंद्र मै कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था एसआई गौरव सिंह ने टेंपो को जप्त कर लिया । एसआई गोरव सिंह अंकित मलिक के परिवार को मृत्यु होने की सूचना दी जिस पर उसके परिवार के लोग करीब 6:00 बजे पहुंच गए लेकिन कोरोना टेस्ट ना होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया और शव को मोर्चरी में रखवाया। कुम्हेर थाना पुलिस ने टेंपो चालक एवं बाइक को हिरासत में ले लिया आगे की कार्रवाई जा रही है
कुम्हेर से नरेंद्र सिसोदिया की रिपोर्ट