माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न
भरतपुर (राजस्थान) विधानसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किये जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चिन्हित मतदान केन्द्रों पर माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे। भरतपुर एवं डीग जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 148 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे। बैठक में विधानसभा क्षेत्रवार माइक्रो आब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न किया गया। विधानसभा क्षेत्र कामां में 32, डीग-कुम्हेर में 26, नगर में 18, भरतपुर में 11, नदबई में 31, वैर में 15 एवं बयाना में 15 मतदान केन्द्रों पर माइक्रोे आब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। इस अवसर पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक नवीन एस.एल. एवं स्वतंत्र कुमार सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, डीआईओ अशोक वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।