डीग को बजट सत्र में जिला घोषित करे सरकार -डॉ शैलेश सिंह
डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर वकीलों का धरना लगातार 82 वे दिन जारी
डीग (भरतपुर, राजस्थान /नीरज जैन) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को डीग में धरना स्थल पर आकर बार एसोसिएशन द्वारा डीग को जिला बनाने की मांग को बाजिब बताते हुए कहा कि डीग जिला बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है राज सरकार को इसी बजट सत्र में डीग को जिला घोषित करना चाहिए जिससे डीग का समुचित विकास हो सके। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह ने भी डीग को जिला बनाने की मांग का समर्थन करते कहा कि डीग के पुराने वैभव को लौटाने एवं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए डीग को जिला बनाया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डीग भरतपुर रियासत की राजधानी और प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहा है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से डीग को इसी बजट सत्र में जिला घोषित करने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल ने कहा डीग अजेय भरतपुर रियासत की समृद्ध शाली राजधानी रही है । इसके पुनरुत्थान के लिए इसका जिला बनाया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता खेमचंद कोली राजेंद्र खंडेलवाल, कुकू खंडेलवाल, गिरीश शर्मा, गौरव सोनी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ताराचंद सिनसिनवार, इंदर सिंह फौजदार, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता धरना स्थल पर मौजूद थे। इस मौके पर डीग को जिला बनाने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई।