विधयुत सतर्कता दल ने 30 स्थानों पर छापेमारी कर, विधयुत चोरो पर लगाया 9 लाख रुपए का जुर्माना

आधा दर्जन सतर्कता टीमों ने डीग उपखंड में 30 स्थानों पर छापेमारी कर विद्युत चोरी पकड़ी उक्त उपभोक्ताओं पर 9 लाख रुपए की राशि का जुर्माना किया

May 29, 2020 - 20:23
 0
विधयुत सतर्कता दल ने 30 स्थानों पर छापेमारी कर, विधयुत चोरो पर लगाया 9 लाख रुपए का जुर्माना

डीग -29 मई विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता रामखिलाड़ी मीणा के निर्देशन में शुक्रवार को निगम की आधा दर्जन सतर्कता टीमों ने डीग उपखंड में 30  स्थानों पर छापेमारी कर विद्युत चोरी पकड़ी   उक्त उपभोक्ताओं पर 9 लाख रुपए की राशि का जुर्माना किया है।
सहायक अभियंता अनुराग शर्मा के अनुसार शुक्रवार को अधिशासी अभियंता डीग बी डी गोयल ,अधिशासी अभियंता सतर्कता भरतपुर हरिकिशन मीणा, सहायक अभियंता सतर्कता डीग बच्चू सिंह शर्मा, सहायक अभियंता डीग अनुराग शर्मा, सहायक अभियंता कुम्हेर निर्भय सिंह ,कनिष्ठ अभियंता नगर नवनीत होडा, कनिष्ट अभियंता डीग ग्रामीण कृष्ण वीर सिंह के नेतृत्व में छह टीमों ने डीग कस्बे में पांडे मोहल्ला, नीलकंठेश्वर मंदिर के पास, मेला मैदान, सहारई रोड ,कामा रोड, डाक बंगला क्षेत्र ,सराय मोहल्ला, नगर रोड, एवं के, बदनगढ़ और नगला चैना आदि गावों में 30 जनों के यहां विद्युत सतर्कता जांच कर विद्युत चोरी पकड़ी है। जिसके लिए  उक्त उपभोक्ताओं पर 9 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है । उक्त सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर सात दिवस में जुर्माना राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त अवधि में जुर्माना राशि जमा ना कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत पुलिस थाना डीगमें रिपोर्ट दर्ज कराई जावेगी।

 

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow