ग्रीन आर्मी के तत्वाधान में गांधीवादी तरीके से दिया धरना: आज गुरुवार से करेंगे गेट बंद
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) वन विभाग के फॉरेस्टर मनोज मीणा ने बुधवार को बताया कि कठूमर खेड़ली भनोखर लक्ष्मणगढ़ आदि क्षेत्र के कर्मचारियों के द्वारा सरकार को अपनी मांगों को लेकर लक्ष्मणगढ़ रेंज पर तीसरे दिन गांधीवादी तरीके से धरना विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बताया कि ग्रीन आर्मी के द्वारा आंदोलन का यह चौथा चरण है। इससे पहले तीन बार गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर चुके हैं। चौथा चरण के पहले चरण में संभाग स्तर पर संभागीय मुख्य वन संरक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया था। उसके बाद अरण्य भवन जयपुर पर संभाग पर धरना दिया था तथा 1 फरवरी 2023 को शहीद स्मारक जयपुर में धरना दिया था और विधानसभा का घेराव किया। उसके बाद भी सरकार ने हमरी नहीं सुनी और मजबूरन होकर अब हम 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन रेंज स्तर धरने पर बैठे हैं तथा हमारा आंदोलन का यह तीसरा दिन ने और 9 फरवरी से हम सफारी पार्क नेचर पार्क अभ्यारण के गेट को बंद करेंगे और अबकी बार हम आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। हम पर्यावरण की रखवाली करते हैं और हमारी रखवाली करने वाला कोई नहीं है। पिछले काफी समय से आंदोलित हैं और हमारी 15 सूत्रीय मागो में प्रमुख मांगे हमारे जो भी समकक्ष पद हैं जैसे पटवारी, पुलिस कांस्टेबल, ग्राम सेवक के समान हमको वेतन दिया जाए तथा हमें मेस भता का एक रुपिया भी नही मिलता है वो दिलाया जाए और हमें वर्दी भत्ता 1650 मिलता है जबकि और और विभागों में ₹7500 वर्दी भत्ता मिलता है इसके अलावा हमें साइकिल अलाउंस रुपए 50 मिलता है जिसको बढ़ाकर ₹2000 किया जाए चाहिए और हमारे साथी जो हमारे वर्क चार्ज साथी हैं 30 साल से एक ही पद पर बैठे हैं उनका पदोन्नति की जाए और हमें सुरक्षा के लिए हथियार दिलाई जाए,, इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय लक्ष्मणगढ़ रेज में धरना दे रहे हैं और धरना देने वाले कर्मचारियों में रामचंद्र, मनोज कुमार, राजेश कुमार ,विजेंद्र कुमार वनपाल, जयराम ,राधेश्याम वर्क चार्ज कर्मचारी और vfpmc के अध्यक्ष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।