नशा परिवार को पतन की ओर धकेल देता विधिक जागरूक शिविर में दी जानकारी
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर के निर्देशानुसार पीएलवी सुमन कुमारी व सन्जी द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु एवं नवचेतना जीवन कौशल एवं औषधि शिक्षा मॉड्यूल के द्वारा बच्चों के मध्य विधिक जागरुकता शिविर का अयोजन किया गया। पीएलवी सुमन कुमारी व सन्जी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। साथ ही दिव्यांगजन विकलांग दिवस के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान पहुंचाता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है आज समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। जागरुकता शिविर के दौरान अध्यापक अध्यापिका व सैकड़ो विधार्थी उपस्थित रहे।