कामां से भरतपुर के लिए निकली लोक परिवहन बस का टायर फटा: 50 यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर खाई में उतरी
मचीचीख पुकार; 15 यात्री हुए घायल
कामां से भरतपुर के लिए निकली लोक परिवहन बस का टायर डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में फट गया। टायर में ब्लास्ट होने से बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में उतर गई। बस में 50 यात्री थे। बस पलटने के डर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 15 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बस जैसे ही कुम्हेर के सुपावस मोड़ के पास पहुंची तो टायर फट गया। हादसा देख पास में होटल पर मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को संभाला। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से घायलों को कुम्हेर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां से ज्यादा चोटिल हुए 8 यात्रियों को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
टायर फटने से हुआ हादसा - प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के पीछे का कारण अगले टायर फटना था। टायर फटने से बस का संतुलन खराब हो गया और बस खाई में जा गिरी। लोक परिवहन की ये बस डीग से भरतपुर जा रही थी। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बस से बाहर निकाला।
पुलिस मौके पर पहुंची - हादसे की सूचना मिलने के बाद कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया अगला टायर फटने से बस का संतुलन बिगड़ा था जिसके कारण ये हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। चिकित्स राकेश डांगुर औऱर जितेंद्र फौजदार ने बताया सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं।