राष्ट्रीय लोक अदालत में 4 साल से लंम्वित भाइयों के विवाद का किया निपटारा

Mar 9, 2024 - 20:35
Mar 10, 2024 - 07:24
 0
राष्ट्रीय लोक अदालत में 4 साल से लंम्वित भाइयों के विवाद का किया निपटारा

एक दूसरे को माला पहनाकर मिले गले 

वैर- भरतपुर ... पिता की मृत्यु के बाद छोड़ी गई जायदाद को लेकर भाई भाई झगड़ने लगे और घर की शांति छिन गई तथा एक दूसरे का बोलना चालना,आना जाना बंद हो गया और घर बिखर गया। जिस पर दोनों भाइयों के मध्य मुकदमा दर्ज हो गया। एसीजेएम न्यायालय में प्रकरण संख्या 02/21 उनवान मेघश्याम बनाम राजू 4 साल से लंबित था। वादी प्रतिवादी मुकदमे की 4 साल से प्रताड़ना भुगत रहे थे। जिनको जिला न्यायाधीश महोदय केशव कौशिक ,एडीजे मोहित द्विवेदी, सुमरथ लाल मीणा एडीजे 02 भरतपुर ,एसीजेएम वैर नमोनारायण मीणा ने पक्षकारों को लोक अदालत का महत्त्व समझा कर राजीनामा करा दिया। राजीनामा के आधार पर वैर की संपत्ति प्रतिवादी राजू को तथा जयपुर की संपत्ति वादी मेघश्याम को दिलवाई गई। सहमति बनने पर बिखरा हुआ परिवार फिर से जुड़ गया। भाईयों ने एक दूसरे को माला पहनाकर घर की शांति बहाल की तथा इसके साथ ही वादी प्रतिवादी ने राजस्व न्यायालय और अन्य न्यायालय में लंबित प्रकरण भी निस्तारित करा लिए। सभी ने प्रेम भाव से रहने का वादा किया। वादी अधिवक्ता मानसिंह धाकड़ तथा प्रतिवादी अधिवक्ता राजकुमार नगायच भी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow