दो नाबालिग समेत तीन साइबर ठग पुलिस गिरफ्त में :एंड्राइड मोबाइल का विज्ञापन डालकर करते थे ठगी
दो नाबालिग समेत तीन साइबर ठग पुलिस गिरफ्त में : सोशल मीडिया पर 1500 रुपए में एंड्राइड मोबाइल बेचने का विज्ञापन डालकर करते थे ठगी
पहाड़ी/ भरतपुर
गोपालगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो नाबालिक को डिटेन कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए साइबर ठगों से 3 मोबाइल व एक अपाचे बाइक जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों के पास मिले मोबाइल में हजारों रुपए का ट्रांजैक्शन पाया गया है।
थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह व सीओ रोहित कुमार के सुपरविजन में मंगलवार को थानाधिकारी मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हैवतका गांव निवासी आरोपी इरशाद मेव पुत्र समशु (27) को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को साइबर ठगी के आरोप में निरुद्ध किया गया है।
आरोपियों के पास मिले मोबाइल में हजारों रुपयों का ट्रांजैक्शन पाया गया है। पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने जियो फोन 5जी मोबाइल ऑल इंडिया डिलीवर अवेलेबल प्राइस 1500 नाम से फेसबुक पेज बना रखा है। इस पर 1500 में एंड्रॉयड मोबाइल बेचने का विज्ञापन अपलोड किया गया है। आरोपी फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर विभिन्न सोशल साइट पर सस्ती दरों में मोबाइल व अन्य सामान बेचने का झांसा देकर ठगी किया करते हैं।