विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर पंचायत समिति के गांव गोठरा एवं चकधरसोनी में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कार्यालय परियोजना निदेशक आत्मा भरतपुर योगेश कुमार शर्मा के मुख्य अतिथि के में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना मे एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें लगभग 130 किसानों ने भाग लिया ।
आत्मा परियोजना निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान जागरूक रहते हुए खेती-बाड़ी में अधिक से अधिक जैविक आदानों का प्रयोग करें ताकि मृदा का स्वास्थ्य अच्छा बना रहे समय-समय पर मिट्टी की जांच करवाते रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर ही उर्वरक कीटनाशक या अंग्रेजी आदानों का प्रयोग करना चाहिए । मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत चकधरसोनी के आजादपुर में आयोजित किया गया। जिसमें 30 महिलाएं ने भाग लिया महिला कृषकों को भूमि की जुताई के महत्व , तरीके उपयोगिता होने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी दी।
महिपाल शर्मा उप परियोजना निदेशक आत्मा भरतपुर में कृषकों तथा महिला कृषकों के लिए योजना अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया, कि सभी किसान भाई आत्मा परियोजना से जुड़े और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं ,स्थानीय कृषि सहायक मुनीम सिंह गुर्जर ने राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं जैसे फार्म पॉन्ड पाबंदी, तार बन्दी, कृषि यंत्रों पौध संरक्षण यंत्रों की जानकारी देते हुए इन सभी पर मिलने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आत्मा परियोजना निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानों को शपथ दिलाते हुए कहा कि बिना मिट्टी की जांच कराएं उर्वरकों का अनावश्यक उपयोग नहीं करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा जैविक और हरी खाद उपयोग करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर ही कीटनाशक दवा का प्रयोग करेंगे