लॉक डाउन मे नट समाज के लोगो के समक्ष खड़ा हुआ पेट भरने का संकट

लॉक डाउन के चलते बैंड वाजो ओर स्वांग दिखाकर पेट भरने वाले नट समाज के लोगो के समक्ष खड़ा हुआ पेट भरने का संकट

May 25, 2020 - 00:45
 0
लॉक डाउन मे नट समाज के लोगो के समक्ष खड़ा हुआ  पेट भरने का संकट

डीग भरतपुर

 डीग सहित समूचे देश में कोरोना महामारी के चलते 21 मार्च से लॉक डाउन है जिसके चलते  डीग में रहने वाले नट समाज के करीब 25 से 30 परिवारों के सामने परिवार के लोगों  का संकट पैदा हो गया है। नट समाज के लोगों से बात करने पर पता चला कि वह बैंड बाजे ओर स्वांग दिखाने के धंधे से   जुड़े हुए हैं वह लॉक डाउन के चलते अभी भी बंद हैं। इस समाज के सूरज पुत्र गिर्राज नट ने बताया कि हमारे समाज के अधिकतर लोग शादी ओर अन्य सामाजिक ओर धार्मिक कार्यक्रमों में बैंड बाजे बजाने ओर ढोल नगाड़े के साथ स्वांग दिखाने का काम करते हैं जिसे सरकार ने कोरोना महामारी के चलते अभी भी प्रतिबंधित किया हुआ है जिसके चलते हमारे समाज के लोगों को अपने  परिवार के लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही नट समाज के अधिकांश लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही  खाद्य सुरक्षा जैसी योजनाओं की मदद भी नहीं मिल रही है  ,बीपीएल कार्ड के साथ सरकार द्वारा दो किस्तों में दी जा रही 2500  रूपए की सहायता राशि भी हमारे समाज के लोगों को नहीं मिली। यही बात लालाराम नट के साथ भूरिया पत्नी सुरेश नट के अलावा नट समाज के पुरुषों व महिलाओं ने बताई। वही राजवीर नट जो पति पत्नी दोनों विकलांग है अपने 4 बच्चों सहित 700  रूपए प्रति माह की पेंशन में गुजारा कर रहा है। इन सभी लोगों ने बताया कि  हम अपने मिलने वालों से उधार लेकर जैसे तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने लॉक डाउन-4 में शादियों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होने का आदेश जारी किया है लेकिन बैंड बाजे बजाने  आदि की अनुमति नहीं है साथ ही सामाजिक व धार्मिक आयोजनों पर भी रोक है जिसके चलते इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने भारी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। हालांकि राजस्थान सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए सर्वे कर मदद की घोषणा की है।                         वाइट- सूरज नट,लालाराम नट व भूरिया

 डीग से  पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow