प्रसव के बाद मिठाई के नाम पर अवैध वसूली की जांच करने डीग पहुंचे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी
भरतपुर,राजस्थान
डीग(3 सितंबर) डीग के रैफरल चिकित्सालय में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनो से बच्चे के जन्म पर मिठाई के नाम पर की जा रही अवैध वसूली की शिकायतों के मामले में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कप्तान सिंह गुरुवार को डीग के रेफ़रल चिकित्सालय पहुँचे ।जहाँ उनके अकस्मात पहुँचने पर चिकित्सकों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । इस दौरान सीएमएचओ डॉकप्तान सिंह ने अस्पताल के आउट डोर भर्ती वार्ड ओर लेवर रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ओर चिकित्सकों ओर कर्मचारियों को लोगो को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए । उन्होंने प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनो से मिठाई के नाम पर अवैध बसुली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में स्टाफ , लेवर रूम प्रभारी व चिकित्सकों से अलग अलग जानकारी ली । सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया है कि विगत दो दिन पूर्व प्रसूताओं के परिजनो से अवैध वसूली का मामला सामने आया है जिसके सन्दर्भ में बीसीएमओ हिमांशु पाराशर ,चिकित्सा प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा , स्टाफ व लेबर रूम प्रभारी से उक्त मामले में जानकारी ली जा रही है । उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में प्रसव कराने आने वाली महिलाओं के परिजनो से अवैध वसूली का मामला सही पाया गया तो संलिप्त दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । इसके साथ ही सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने अस्पताल परिसर में गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और चिकित्सालय प्रभारी डॉ मीना को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा ने बताया है कि सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने अवैध वसूली की शिकायत की जांच के लिए लेखाकार हरिमोहन गुप्ता के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं। जिसकी जांच रिपोर्ट में यदि कोई कर्मचारी दोषी पाया गया उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने भी इस मामले में सभी चिकित्सकों स्टाफ कर्मियों वार्ड बॉय आशा सहयोगिनी और सभी संबंधित कर्मचारियों को लिखित में स्पष्ट चेतावनी दे दी है की प्रसव और अन्य चिकित्सा कार्यों के दौरान कोई भी अनियमितता की गई तो दोषी कर्मचारियों के के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी।
- संवाददाता पदमचंद जैन की रिपोर्ट