बयाना में विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष , शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान का सन्देश देने के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निकाला फ्लैग मार्च
वैर भरतपुर राजस्थान
राजास्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए आज बयाना में जिला कलेक्टर लोकबंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर CRPF की महिला टुकड़ी के साथ फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन ने चुनावी तैयारियों का आगाज कर दिया है। फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि विधानसभा चुनाव में संवेदनशील मतदान केंद्र और संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया है।
कोतवाली थाने से शुरू हुआ फ्लैग मार्च गांधी चौक, भीतरबाड़ी, अंबा टॉकीज, सुनार गली, बक्सरिया गली, छोटा बाजार, महादेव गली, लाल दरवाजा, पुरानी सब्जी मंडी चौराहा, गुरुद्वारा रोड, शिवगंज अनाज मंडी, सूपा मार्केट, सुभाष चौक, बजरिया, पंचायत समिति, कचहरी रोड होते हुए वापस थाने पर पहुंचकर संपन्न हुआ।