भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार: भारी मात्रा में एटीएम, सिम कार्ड, पासबुक एवं चैकबुक बरामद

Feb 25, 2022 - 03:34
 0
भोले भाले लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार: भारी मात्रा में एटीएम, सिम कार्ड, पासबुक एवं चैकबुक बरामद

ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) पुलिस अधीक्षक महोदय, भरतपुर श्यामसिंह के निर्देशन अति. पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया एवं वृताधिकारी वृत डीग  आशीष कुमार प्रजापत एवं  थानाधिकारी कोतवाली ड़ीग राजेश कुमार पाठक की देखरेख में एएसआई भवानीसिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने भोले भाले लोगो से ठगी करने के आरोप में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार करते हुए एक किशोर को निरूद्ध कर उनके कब्जे से तीन मोबाईल एन्ड्रॉइड, 13 एटीएम कार्ड,  35 सिमकार्ड मय रेपर , चार बैंक पासबुक , पांच चैकबुक व 14 हजार 400 रूपये एवं एक मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस बरामद की है। 

  • कार्यवाही का विवरण- 

सीओ आशीष प्रजापति के अनुसार ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ बुधवार को ए एस आई भवानीसिंह ने नीरज कुमार भरतसिंह के साथ मुखविर की सूचना पर ड़ीग के बस स्टैण्ड से विनोद पुत्र बालू जाति बेलदार उम्र 22 साल निवासी पूर्णाड थाना मुक्ताई नगर जिला जलगांव महाराष्ट्र एवं सलीम पुत्र बंशी जाति मेव उम्र साढे 18 वर्ष  निवासी पाडला थाना खोह को गिरफ्तार कर एवं एक किशोर को निरुद्ध कर इनके कव्जे से तीन मोबाईल एन्ड्रॉइड, 13 एटीएम कार्ड , 35 सिमकार्ड मय रेपर , 4 बैंक पासबुक ,5 चैकबुक व 14 हजार 400 रूपये एवं एक मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्लस जब्त की है। मुलजिमों को गिरफतार किया एवं विधि से संघर्षरत किषोर को किया निरूद्ध अनुसंधान जारी है
थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि उक्त आरोपी भोले वाले गरीब लोगों को शराब का देखकर उनकी आईडी पर सिम कार्ड इशू कराकर बैंक में खाते खुलवा कर पासबुक और चेक बुक एवं एटीएम कार्ड जारी करा कर साइवर ठगी करने वाले गैंग को पहुचा देते हैं। फिर साइवर ठगी करने वाले ठग  इन सिमो से लोगो को फोन पर विभिन्न तरीकों से  अपनी बातों के जाल में फसा कर उनसे इनके बैंक खातों में धोखाधड़ी से पैसा डलवा लेते है। फिर इस गैंग से जुड़े बैंक खाते से रकम को निकाल कर अपना कमीशन काटकर बाकी रकम इन ठगों के हवाले कर देते है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों से पूछताछ जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है