भरतपुर जिले के बयाना कस्बे से खास खबरे 2402
- ट्रैक्टर से टक्कर मारकर घायल करने का मामला दर्ज
बयाना वृत के थाना रूदावल में एक जनें ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर दुर्घटनाकारित कर बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया रनधीर सिंह निवासी सिरसौंदा ने ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध दुर्घटनाकारित कर उसकी मां को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है। घायल महिला को उपचार के लिए भरतपुर रैफर किया है।
- खनिज विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाही कर एक ट्रैक्टर व कम्प्रेशर किए जब्त
बयाना वृत के वंशीपहाडपुर अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध खनिज विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाही कर अवैध खनन गतिविधीयों में लिप्त एक ट्रैक्टर व कम्प्रेशर मशीन को जब्त कर इनके ऑपरेटरों के विरूद्ध कार्रवाही की है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया संगठित अवैध खनन माफिया के विरूद्ध संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाही की गई है। अभियान की भनक लगते ही अवैध खनन में लिप्त कई लोग भागने में सफल रहे।
- कोविड हैल्थ सहायकों ने बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बयाना क्षेत्र के कोविड हैल्थ सहायकों ने गुरूवार को यहां के अस्पताल व एसडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी कर बकाया मानदेय के भुगतान की मांग की। कोविड हैल्थ सहायक संदीप कुमार व खेमचंद आदि ने बताया कि उन्हें 8 माह से अधिक समय कोविड वैक्सीन कार्य करते हो गया है। किन्तु उन्हें अभी तक साढे तीन माह का मानदेय मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है और महंगाई के इस दौर में परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है।
- मारपीट व प्राणघातक हमले के आरोपियों को भेजा जेल
मारपीट व प्राणघातक हमले के आरोपी दो जनों को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजे गिरफ्तार के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी गांव दहगांवा निवासी ब्रजमोहन व उग्रसेन उर्फ कल्ला है। जो कई माह से आपसी मारपीट व प्राणघातक हमले में वांछित थे। जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
- पिता पुत्र में अज्ञात बोलेरो ने मारी टक्कर, पुत्र को किया रैफर
बयाना ब्रम्हबाद रोड पर अपने गांव सिंघाडा पैदल जा रहे पिता परशुराम जाटव व उसके पुत्र विशाल जाटव में एक तेज रफतार अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिसमें पिता को मामूली चोटें आई वहीं 5 वर्षीय पुत्र विशाल को गंभीर चोटें आने पर उपचार के लिए बयाना अस्पताल लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर किया है।