जिला कलैक्टर ने किया टीकाकरण का निरीक्षण, दिए निर्देश
बयाना भरतपुर
बयाना 11 जून। भरतपुर के जिला कलैक्टर नथमल डिडेल गुरूवार को अचानक बयाना उपखंड के गांव झीलकाबाडा कैलादेवी स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व गांव काचैरा के आंगनबाडी केन्द्र पहुंचे और उनका निरीक्षण कर इस दिन वहां हो रहे गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कार्य का भी अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ उपखंड अधिकारी सुनील आर्य व तहसीलदार जीपी बंसल आदि भी मौजूद रहे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.अमरसिंह सैनी आदि भी मौजूद रहे। जिला कलैक्टर के अचानक पहुंचने की भनक लगने पर यहां के तमाम सरकारी विभागों में इस दिन खास अलर्ट देखा गया। झीलकाबाडा अस्पताल की साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी उनके वहां पहुंचने से पूर्व दुरूस्त कर ठीक किया गया। उन्होंने इस दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मीयों सहित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों को प्रसूता महिलाओं के शतप्रतिशत टीकाकरण कराने व महिलाओं एवं शिशुओं से संबंधित स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी योजनाओं से सभी शिशुओं व महिलाओं को लाभांवित कराने, उनके स्वास्थ्य को लेकर विशेष रूप से सजग रहने के साथ ही कोरोना संक्रमण नियंत्रण संबंधी सभी उपायों व नियमों का कडाई से पालन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध मौके पर ही चालान व जुमार्ने की कार्रवाही सुनिश्चित की जाए उन्होंने बाहर से आने जाने वाले लोगांे पर भी नजर रखने और कंट्रोल रूम को सूचना देने की भी बात कही। इस दौरान दोनो स्थानों पर मास्क लगाए बिना आए ग्रामीणों व सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों को भी सख्त लहजे में इनकी पालना करने की नसीहत देते हुए मौके पर मौजूद राजकीय कार्मिकों को ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान बयाना भरतपुर रोड पर विभिन्न स्थानों पर पडने वाले विभिन्न सरकारी संस्थानों व परिसरों का भी औचक निरीक्षण किया।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट