स्व.पायलट को उनकी 20 वीं पुण्यतिथी पर दी श्रद्धांजली
बयाना भरतपुर
बयाना 11 जून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रहे स्व.राजेश पायलट की 20 वीं पुण्यतिथी पर गुरूवार को यहां विभिन्न संगठनों की ओर से अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर उनका भावभीना स्मरण करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान कस्बे की भगवती काॅलोनी में गुर्जर समाज के लोगों की ओर से आयोजित श्रद्धांजली सभा में स्व.पायलट के चित्र पर पुष्प चढाते हुए श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व सैनिक संघ के सदस्य केशव फौजी, हरीराम अमीन, व अन्य वक्ताओं ने कहा कि पायलट ने एक साधारण किसान व फौजी परिवार में जन्म लिया था। जिन्होंने दूध बेचकर अपनी पढाई के साथ किसानों के उत्थान की लडाई शुरू की थी और अपने दृढ निश्चय व कडे संघर्ष के बूते वह राजनीती के उच्च मुकाम तक पहुंचे। उन्होंने संसद में भी हमेशा किसान मजदूरों के हितों की लडाई लडते हुए उनके उत्थान के लिए अनेक योजनाऐं शुरू कराई थी इस दौरान भगवानसिंह, विजयराम सरपंच, जगदीश पीटीआई, बच्चू कंसाना, बदनसिंह, आदि भी मौजूद रहे। इसी प्रकार वीरगुर्जर महासभा की ओर से आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की गई। श्रद्धांजली सभा में रामस्वरूप मावई,चतरसिंह, हरीराम, नत्थन, नरेन्द्र, अमित व प्रशंांत आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार कांग्रेसजनों की ओर से आयोजित संक्षिप्त श्रद्धांजली सभा में भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेस जनों की ओर से श्रद्धांजली अर्पित की गई।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट