पहाड़ी कस्बे मे धूमधाम से मनाया गया भारतीय नववर्ष उत्सव
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) पहाड़ी कस्बे मे शनिवार को भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव ओमप्रकाश बुन्देला की अध्यक्षता में बाइक रेली एंव पदयात्रा के साथ धूमधाम से मनाया गया। पहाड़ी सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाके हिन्दू संगठनो के युवक प्रात:९ बजें कामां सडक़ मार्ग पर स्थित मल्हकी महादेव एंव गोरक्षनाथ आश्रम पर इकत्रित हुए। जहॉ मल्हकी महादेव का जिला प्रचारक प्रवीण कुमार व जिला सहकार्यवाह नत्थन सिह, मन्दिर अध्यक्ष ओमप्रकाश बुन्देला ने कार्यकर्ताऔ के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की है। कार्यकर्ताओं के माथे पर चंन्दन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वहॉ से ओमप्रकाश बुन्देला ने हरी झण्डी दिखाकर बाइक रेली को प्रस्थान किया। जो ढोल नगाडे के साथ नगर ,कामा ,जुरेहरा बस स्टेण्ड चौराहे, उच्च माध्यमिक विधालय केसामने से जयघोष लगाते हुए होते पुराने बस स्टेण्ड स्थित गोलेश्वर मन्दिर पहुचे।जहॉ मुख्यवक्ता जिला सम्पर्क प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा ने भारतीय संस्कृति के नववर्ष उत्सव के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला।उसके बाद करीब सेकेेडो कार्यकर्ताओ भगवा झण्डीयो केसाथ मुख्य बाजार रामलीला चौक, माहौर , कश्यप, जाटव ,ब्राहा्रण, गुर्जर आदि मोहल्लो मे जय श्रीराम के नारो के साथ पैदल यात्रा निकाली गइ्र्र।बाजार मे व्यापारियो ने जगह जगह पुष्पा वर्ष का यात्रा का स्वागत किया।इस मोके पर सन्नी माथुर, कुलदीप बैसला,बृजमोहन शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष नेमचंद खण्डेलवाल, संरक्षक मनोज जैन, महावीरसिह, रामअवतार दयाचंद, बुधराम शर्मा, रोहताश शर्मा, शंकर प्रजापत आदि मोजूदथे।