हिंदू नववर्ष पर भाजपा ने मुख्य बाजार में दुकानदारों को चंदन का टीका लगाकर दी शुभकामनाएं
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ कस्बे में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानदारों को चंदन का टीका लगाकर हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी l भाजपा के कार्यकर्ता मनोज खंडेलवाल ने बताया की हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के उपलक्ष में रामगढ़ ब्लॉक स्तरीय भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में दुकानदारों को चंदन का टीका लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी l साथ ही दुकानदारों को हिंदू नववर्ष मनाने के लिए प्रेरित किया l साथ ही बताया कि हिंदू नव वर्ष को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है l आजकल की पीढ़ी महीने की अंतिम साल को बड़े धूमधाम से मनाती है लेकिन युवा पीढ़ी को यह नहीं पता कि हिंदुस्तान में हिंदू नव वर्ष अप्रैल महीने में आता है l युवा पीढ़ी अपनी रीति-रिवाजों को भूल चुकी है पौराणिक समय में हिंदू नववर्ष को सभी लोग बड़े धूमधाम से मनाते थे l लेकिन युवा पीढ़ी पुराने संस्कारों को भूल चुकी है इसलिए भाजपा के कार्यकर्ताओं को हिंदू नव वर्ष पर रामगढ़ के मुख्य बाजार में सभी दुकानदारों को चंदन का टीका लगाकर और गले मिलकर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी l इस मौके पर मनोज खंडेलवाल, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, मनोज सोनी, सुभाष जैमन, मोहित, खुशीराम मेघवाल खुशीराम सैनी चेतन गोयल नरेंद्र चौधरी, इत्यादि लोग मौजूद थे