साइकिलें मिलने से छात्राओं के चेहरे खिले
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
पीएम श्री सीनियर सैकेंडरी विद्यालय अलावडा में आज सरपंच जुम्मा खान की अध्यक्षता में साइकिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा नौ और दस की 79 छात्राओं को साइकिलें मिली हैं। साइकिलें मिलने से छात्राओं के चेहरे खिल गए। गौरतलब है कि राज्य सरकार की घोषणा अनुसार छात्राओं को स्कूल से जोड़ने और आने जाने में समय की बचत करने को लेकर हर वर्ष कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिलें वितरित की जा रही हैं। लेकिन सत्र 2022-23 में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया चलते रहने के कारण कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिलें वितरित नहीं हो पाई थी।इसे देखते हुए वर्तमान सरकार द्वारा सत्र 2022-23 की 34 छात्राओं को कक्षा 10 में अध्ययन करने और कक्षा नौ की 45 छात्राओं को कुल 79 साइकिलें वितरित की गई।
इस दौरान प्रधानाचार्य सतपाल सिंह,सरपंच जुम्मा खान,वाइस प्रिंसिपल अंजु यादव,व्याख्याता महेंद्र, रामसिंह,अनिल कुमार,नरेंद्र हजरती,इस्राइल खान,अय्यूब खान,हर्षित गेरा, कीर्ति सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।