माननीय प्रधानमंत्री 16 को करेंगे आमजन से वर्चुअल संवाद
\भरतपुर, 14 फरवरी। जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 16 फरवरी 2024 को आयोजित संवाद कार्यक्रम के संबंध में नोडल अधिकारी, अतिरिक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम की तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के दिशा निर्देश प्रदान किये है।
जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड भरतपुर में कार्यक्रम एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए नोडल अधिकारी उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में उपखण्ड नदबई में कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए उपखण्ड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा, उपखण्ड वैर में कार्यक्रम नगरपालिका कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए उपखण्ड अधिकारी वैर ललित मीना एवं उपखण्ड बयाना में कार्यक्रम बागड़ मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए उपखण्ड अधिकारी बयाना अमीलाल यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि संबंधित नोडल अधिकारी, अतिरिक्त नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थान पर कार्यक्रम के प्रसार हेतु एलईडी, इंटरनेट कनेक्शन, करीब 8 हजार व्यक्तियों के एकत्रित होने से संबंधित अन्य मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, चिकित्सा, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएंगे।
--00--