कोरोना संक्रमण में तेजी के बावजूद लापरवाह हुए लोग, जांच कराने से कन्नी काट रहे बैंककर्मी व अन्य कर्मचारी एवं आमजन

Jul 30, 2020 - 02:50
 0
कोरोना संक्रमण में तेजी के बावजूद लापरवाह हुए लोग, जांच कराने से कन्नी काट रहे बैंककर्मी व अन्य कर्मचारी एवं आमजन

बयाना,भरतपुर
बयाना 29 जुलाई। बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के तेजी से विस्तार के बावजूद भी लापरवाह लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। बयाना में विभिन्न बैंक शाखाओं सहित अस्पताल कर्मियों चिकित्सकों, पुलिस व न्यायिक कर्मियों सहित कई व्यापारीयों के कोरोना पाॅजिटिव के मामले पाए जाने के बावजूद भी ऐसे लोग भी अभी तक कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता व सतर्कता बरतने और अपनी जांच कराने के बजाए कोरोना की जांच कराने से कतरा रहे है। ऐसे लोगों में से कई लोगों ने बताया कि उन्हें कोरोना से नही क्वारेंटाइन से डर लगता है। जबकि अधिकांश लोगों का जबाब तो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना और लापरवाहीपूर्ण था। जिसे खबर में नही लिखा जा सकता। यहां के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना में अब तक करीब 255 मामले कोरोना पाॅजिटिव के पाए जा चुके है। जिनमें तीन जनों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि यह तीनों जनें काफी समय से अन्य बीमारीयों से भी ग्रस्त बताए गए है। बयाना में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए मामलों में तीन चिकित्सकों व आधा दर्जन चिकित्सा व स्वास्थ्यकर्मीयों सहित कई बैंककर्मी, न्यायिककर्मी व व्यापारी भी शामिल बताए है। जानकार लोगों की माने तो बयाना की सभी बैंक शाखाओं व सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी सहित रीको औधोगिक क्षेत्र जैसे भीडभाड भरे इलाकों के सभी लोगों एवं सभी व्यवसाईयों की कोरोना जांच कराई जाए तो चैकाने वाले परिणाम भी आ सकते है। किन्तु यह जांच सभी के लिए सुखद और सुरक्षित करने वाली साबित होगी।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow