वार्षिक उत्सव का आयोजन
कोटपुतली के ग्राम सरूण्ड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में मां सरस्वती मंदिर एवं टीन सेड का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि राधा देवी पटेल ने किया इस अवसर पर ग्राम वासियों का उत्साह देखने को मिला ।विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं भामाशाह सम्मान किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार ने विद्यालय का प्रतिवेदन गांव वासियों के समक्ष प्रस्तुत किया।रतिराम वर्मा अध्यापक ने बताया मां सरस्वती मंदिर का निर्माण बंशीधर यादव कोटपूतली ने किया जिसकी अनुमानित लागत ₹50000 एवं भामाशाह महेंद्र कुमार मीणा ने विद्यालय टीन सेड में ₹100000 का सहयोग किया इस प्रकार विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका उषा रानी शर्मा ने ₹15000 एवं बिडदी चंद शर्मा ने ₹11000 का सहयोग किया इस प्रकार पूर्व सरपंच ओमप्रकाश जांगिड़, पूर्व सरपंच रेवंत सिंह, पेप सिंह, टिंकू सैनी, मुकेश कुमार जांगिड़ इन्होंने भी 1100-1100 का जन सहयोग किया । इस अवसर पर जोगेंद्र सिंह राठी पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरुंड एवं हरचंद मीना प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेडा उपस्थित रहे।एवं भामाशाह प्रेरक अवार्ड कृष्णा कुमारी मीणा एवं प्रधानाचार्य अवार्ड अविनाश भारद्वाज को दिया गया।
गायत्री देवी, प्रियंका, राधा वर्मा, अशोक कुमार, महेश कुमार, नंदकिशोर, मुकुंद माधव ,धर्मपाल यादव, कविता यादव ,रविंद्र कुमार शर्मा ,सुनीता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- बिल्लूराम सैनी