कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस का यातायात जागरूकता अभियान
सुगम यातायात संचालन, ट्रैफिक नियमों पर स्लोगन, निबंध, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) प्रदेश भर में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस द्वारा भी बढ़ती हुई सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने, आवागमन को सुगम बनाने, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देने व जागरूक करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। कोटपूतली-बहरोड़ जिला एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा सुगम यातायात संचालन, ट्रैफिक नियमों पर स्लोगन, निबंध, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में जिले के विधालयों के कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थी भाग ले सकते है। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय व निजी महाविधालयों व कोचिंग संस्थानों के विधार्थी अथवा कोई भी इच्छुक प्रतियोगी
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मूल निवासी जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं हो भाग ले सकते है। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में कोई भी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थान तथा एनजीओ अथवा अन्य कोई संस्थान भाग ले सकते है। नुक्कड़ नाटक सुगम यातायात संचालन व ट्रैफिक नियमों पर आधारित होगा। स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने स्लोगन/पोस्टर अपना नाम,पता, मोबाईल नं. व संस्थान के नाम सहित अपने नजदीकी/गृह थाने के थानाधिकारी के पास 20 जनवरी तक जमा करवा सकते है। निबंध प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले प्रतिभागी/संस्थायें 15 जनवरी तक अपना पूर्ण विवरण सम्बंधित थानाधिकारी के पास जमा करवा सकते है। निबंध/नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वालों को प्रतियोगिता की दिनांक, समय व स्थान से पृथक से सूचित किया जायेगा। प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला एसपी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह के मो.नं. 9414200108 पर सम्पर्क कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त स्लोगन/पोस्टर व आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।