सरसों की फसल काटने के दौरान मिला बेटी के घर से निकली महिला का शव: 10 दिन से थी लापता
कोटपूतली (भारतकुमार शर्मा) प्रागपुरा थाना क्षेत्र के प्रागपुरा ललाना रोड पर खेत में सरसों की फसल काटने के दौरान सुबह लगभग 11 बजे महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ेल गई, सूचना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई, इस दौरान प्रागपुरा निवासी मनोज ने महिला की शिनाख्त की। मौके पर पहूंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पावटा सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
कोटपूतली ASP नेम सिंह ने बताया कि मृतिका मेवा देवी (70) पत्नी रतनलाल अपनी बेटी के घर अलवर गई हुई थी। जो हरियाणा के भोंडाकला थाना क्षेत्र में पटोदी की रहने वाली थी। 3 मार्च को दोहिते मयंक ने पटोदी (हरियाणा) के लिए अलवर से बस में बैठाया था। घर नहीं पहुंचने पर काफी तलाश के बाद पांच मार्च को अलवर कोतवाली थाने में महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसकी बॉडी मंगलवार सुबह 11 बजे कोटपूतली थाना क्षेत्र के प्रागपुरा ललाना रोड पर खेत में मिली। वहीं सूचना पर SP वंदिता राणा, ASP कोटपूतली नेम सिंह, कोटपूतली DSP मदन लाल जैफ, विराटनगर SHO मनोहर लाल मय प्रागपुरा थाना पुलिस, कोटपूतली से एमओबी टीम से प्रदीप, सुनील व जयपुर से FSL टीम मौके पर पहुंची। मौके से FSL टीम ने साक्ष्य जुटाए है। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।