निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग ने दिए सख्त आदेश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) फरवरी माह में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा एआरडी की ओर से नगरपालिका नगर निकायों में अधिकारियों व कर्मचारियों के भारी संख्या में तबादले किए गए थे। इसमें पालिका सेवा के तकनीकी प्रशासनिक मंत्रालयिक व अधीनस्थ सेवा संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। राज्य सरकार के आदेशों की पालना में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत कार्य मुक्त होकर नव पद स्थापित नगर पालिका नगर निकाय में कार्य ग्रहण करने के लिए एवं संविदा पर लगे हुए कर्मचारियों को हटाने के लिए आदेशित किया गया था । कुछ कार्मिकों का सीट का मोह अभी तक नहीं छूटने से अधिकारियों व कर्मचारियों को नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण कर पालना रिपोर्ट से विभाग को अभी तक अवगत नहीं करवाया है। विभाग ने फिर निर्देशित किया है कि विभिन्न क्षेत्र की नगर पालिका नगर निकायों में जिन प्रशासनिक व तकनीक की अधिकारियों एवं मंत्रालय अधीनस्थ चतुर्थ श्रेणी से सवर्ग के कार्मिकों के स्थानांतरण व पदस्थापन किए गए हैं। वह आदेशों की पालना में अभिलंब कार्य मुक्त होकर नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण कर अनुपालन रिपोर्ट से विभाग को अवगत कराए। आदेशों की पालना नहीं करने वाले कार्मिकों पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी पर कार्मिक की होगी। निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग सुरेश कुमार ओला द्वारा आदेशित किया गया है।